ग्राम पडरिया का जनसुविधा केन्द्र बना था जुआंखाना, जुआरी लगा रहे थे दांव पर दांव, एनकेजे पुलिस ने मारी रेड, धरे गए जुआरी
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असमाजिक तत्वो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तहत अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उषा राय उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी एन.के.जे. द्वारा की गर्इ कार्यवाही
कार्यवाही की जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि गत 19 नवंबर 2025 की दरमियानी रात मुखबिर ने सूचना दी की पडरिया जनसुविधा केन्द्र के अन्दर तास के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर अवैध रुप से जुआ मन्ना खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम पडरिया के जन सुविधा केन्द्र के अन्दर से पांच आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया। जुआ खेलते पकड़े गए पडरिया निवासी 29 वर्षीय रोहित कुमार पिता बृजबिहारी गौतम, 40 वर्षीय राजकुमार बर्मन पिता सुंदर लाल बर्मन, 34 वर्षीय आनंद गडारी पिता अठ्या गडारी, 48 वर्षीय संतोष पटेल पिता नरेश पटेल, 34 वर्षीय केदार साहू पिता श्याम बिहारी साहू के पास से नगद 5000 रुपये व 5 बाइक एवं 5 स्मार्ट फोन कुल मशरुका 1 लाख 90 हजार का सामान जप्त किया गया। पांचो आरोपियो के विरुद्ध जुंआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने हेतु पांचो असमाजिक तत्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय मे पेश कर बाउंडओवर कराया गया है।
कार्रवाई में उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि मनोज कुडापे, सउनि सहपाल परतेती, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, आर. विजय राणा, एनआरएस सोनू कहार की सराहनीय भूमिका रही।








