काम न करने पर माता-पिता ने बेटी को लगाई फटकार तो घर छोड़कर चली गई बेटी, बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

काम न करने पर माता-पिता ने बेटी को लगाई फटकार तो घर छोड़कर चली गई बेटी, बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

कटनी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे मुस्कान विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करना है। अभियान के तहत बहोरीबंद पुलिस ने थाना क्षेत्र से गुमशुदा एक नाबालिक बालिका को भोपाल से तलाश कर सुरक्षित उसके परिवार के हवाले किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पु. अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया एंव उनकी टीम के व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के मुताबिक 12 फरवरी 25 को एक व्यक्ति ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 साल 5 माह की बेटी घर से बिना बताऐ कही चली गई है। रिपोर्ट पर थाना बहोरीबंद में प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान नाबालिग लडकी के जहाँगीराबाद भोपाल मे मौजूद होने की जानकारी लगते ही पुलिस टीम गठित कर जहाँगीराबाद भोपाल भेजी गई। बालिका को आज 19 नवंबर 25 को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि मां व पिता के द्वारा घर का काम न करने के कारण उसे डांट लगाई थी जिससे नाराज होकर बिना बताये वह घर से जहाँगीराबाद भोपाल चली गई थी। कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, सउनि. अनुराग पाठक, प्रआर. रमेश सिह, म.प्र.आर. वंदना उईके, कोमल सिह की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत