काम्बिंग गश्त में बहोरीबंद पुलिस ने डेढ दर्जन से ज्यादा स्थाई किए गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार

काम्बिंग गश्त में बहोरीबंद पुलिस ने डेढ दर्जन से ज्यादा स्थाई किए गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा अपनी टीम के साथ गत रात्री जिले भर में चलाए गए काम्बिंग गश्त के दौरान थाने के फरार वारंटियो की धरपकड की गई। इस दौरान वारंटी कंछेदी पिता सुखदेव झारिया उम्र 53 साल, मंगल झारिया पिता रामकिशन झारिया उम्र 53 साल, शंभू झारिया पिता नानू झारिया उम्र 66 साल निवासी ग्राम सरई बिजौरी थाना शहपुरा डिंडौरी से एवं वारंटी तानसेन पिता कल्याण सिंह गौङ उम्र 50 साल निवासी बरही, पवन बर्मन पिता जगन्नाथ बर्मन उम्र 30 साल निवासी कुआं, रामश्रय चौधरी पिता बतुआ चौधरी उम्र 38 साल एवं सुशीला बाई पति शंकर चौधरी उम्र 35 साल दोनों निवासी ग्राम उमरिया थाना रैपुरा जिला पन्ना, विजय कुशवाहा पिता लूना कुशवाहा उम्र 27 साल नि चरगवां थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कराया गया। कार्रवाई में निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि. ध्रुव सिह, सउनि अनुराग पाठक, प्र.आर सुनील बागरी, रमेश सिह, भोलाराम गुप्ता, आरक्षक कोमल सिह,आकाश साहू, आशीष सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत