बाहर भागने की फिराक में था दुराचार का आरोपी, दो माह से पुलिस कर रही थी तलाश, बिलहरी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

Oplus_16908288

बाहर भागने की फिराक में था दुराचार का आरोपी, दो माह से पुलिस कर रही थी तलाश, बिलहरी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसया व थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय एवं उनकी टीम ने विगत 2 महीने से फरार चल रहे दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
चौकी प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि बिलहरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अपराध क्रमांक 511/25 धारा 137(2) 64 (1),64(2),(m)351 बी एनएस 3,4,5(1)16 पाक्सो एक्ट का आरोपी बाहर भागने की फिराक मे ग्राम बरखेड़ा से कनकी रोड के बीच बस का इंतजार कर रहा है। चौकी प्रभारी सुयश पाण्डे हमराह स्टाफ के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरप्तार कर लिया। संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष चक्रवर्ती, आरक्षक लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक दिलकेश्वर, आरक्षक सौरभ जैन का सराहनीय योगदान रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत