एसआईआर कार्य में सहयोग करने निगम कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 16 कर्मचारियों को किया गया संलग्न, निगमायुक्त ने दिए आवश्यक टिप्स

एसआईआर कार्य में सहयोग करने निगम कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 16 कर्मचारियों को किया गया संलग्न, निगमायुक्त ने दिए आवश्यक टिप्स

कटनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन मतदाता पुनरीक्षण एस आई आर के कार्य सुविधा की दृष्टि से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर उपायुक्त शैलष गुप्ता द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी कर जोनल सेंटर के प्रभारी एईआरओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सुपरवाईजर के निर्देशन में कार्य संपादित करने हेतु निगम कार्यालय सहित जोन कार्यालय में 16 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से संलग्न किया गया है। निगमायुक्त तपस्या परिहार ने बुधवार को संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर एस.आई.आर एवं गणना प्रपत्र की आवश्यक जानकारी भरने के आवश्यक टिप्स देते हुए बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की शुरुआत के बाद से अब जिले भर में गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण का कार्य किया जा रहा है तथा गणना प्रपत्रों को बीएलओ द्वारा डिजिटाइज करने का कार्य भी जोर-शोर से शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान स्वयं ही कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करके किया।
इन कर्मचारियों को किया गया संलग्न
इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार जोन कार्यालय क्रमांक 1 बस स्टेंड ऑडिटोरियम में अवधेश सिंह पटेल मोबाईल, विक्रम सिंह, दीप्ति उज्जैनिया सहायक ग्रेड तीन, बालमुकुंद बहरे को संलग्न किया गया है। इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 दुर्गा चौक खिरहनी में नीरज सेन, कवि सिंह, धनंजय भदौरिया सहायक राजस्व निरीक्षक तथा अभिषेक बघेल उद्यान पर्यवेक्षक को संलग्न किया गया है। इसी प्रकार जोन क्रमांक 4 माधवनगर उपकार्यालय में  योगेश पवार सीओओ, मयंक परौहा उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, सोमनाथ बैगा उप स्व.पर्यवेक्षक तथा अंबिकेश तिवारी सहायक ग्रेड तीन को संलग्न किया गया है। वहीं नगर निगम कार्यालय में अभय जार सहायक लेखापाल, दीपक दुबे सहायक ग्रेड तीन, कुमारी रेखा परस्ते सहायक लेखापाल तथा दीपक पटेल सहायक ग्रेड तीन को संलग्न किया जाकर तत्काल अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए गए है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत