कटनी पुलिस और SBI के संयुक्त अभियान में 300 से अधिक छात्रों ने लिया साइबर सुरक्षा का संकल्प

कटनी पुलिस और SBI के संयुक्त अभियान में 300 से अधिक छात्रों ने लिया साइबर सुरक्षा का संकल्प

कटनी। डिजिटल भारत को साइबर-सुरक्षित बनाने की दिशा में कटनी पुलिस ने आज एक और मजबत कदम बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में SVP इंग्लिश मीडियम स्कूल में भव्य साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक उत्साही छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं आरक्षक चंदन प्रजापति ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
बच्चों को सिखाए गए जीवन-रक्षक टिप्स
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फ्रॉड कॉल, फिशिंग लिंक, फेक KYC, OTP एवं UPI ठगी से कैसे बचें, सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल और ब्लैकमेलिंग के खतरे, मजबूत पासवर्ड, 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सुरक्षित ऐप डाउनलोड के नियम बताए गए।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि करीब साल भर पहले माधव नगर क्षेत्र के एक स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप में ठग ने महिला शिक्षक की क्लोन DP लगाकर बच्चों से अश्लील फोटो माँगे थे।
बच्चों की तुरंत सूचना, शिक्षकों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से अपराध होने के पूर्व ही समस्या का समाधान कर दिया गया था। यह वास्तविक केस सुनकर पूरा सभागार सन्न रह गया और हर बच्चे ने ठान लिया – “हम सतर्क रहेंगे। SBI के प्रबंधक शिवम ठाकुर एवं अनिकेत माहेश्वरी (SBI नेवी) ने असली बैंकिंग फ्रॉड के केस समझाए। कठपुतली नाटक “ठग का जाल” ने हँसते-हँसाते बच्चों को साइबर ठगी की पूरी कहानी सिखा दी। समापन अवसर पर सभी बच्चों ने साइबर सुरक्षा की सामूहिक शपथ ली। इस दौरान बच्चों को जागरूकता पर्चे, स्टिकर, पत्रिकाएँ वितरित किए गए साथ ही सबसे सक्रिय बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत