बालक बालिकाओ को विजयराघवगढ़ पुलिस ने सिखाया सुरक्षा का पाठ, जागरूकता की दी रोशनी

बालक बालिकाओ को विजयराघवगढ़ पुलिस ने सिखाया सुरक्षा का पाठ, जागरूकता की दी रोशनी

कटनी। मुस्कान विशेष अभियान के तहत थाना विजयराघवगढ़ पुलिस व्दारा शासकीय हाई स्कूल पंखुड़ी विजयराघवगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया गया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मुस्कान विशेष अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने के साथ ही विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध एवं सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
गुड टच – बैड टच की जानकारी के साथ बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शोषण की स्थिति में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी पुलिस ने दी। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रति दिन ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित हो तथा गुमशुदगी एवं लैंगिक अपराधों की घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत