जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में होगी अटल ई- सेवा केंद्रों की स्थापना, कॉमन सर्विस सेंटर को अब अटल ई- सेवा केंद्र के नाम से मिलेगी पहचान
कटनी। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में अटल ई-सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर, CSC) की स्थापना की जाएगी। जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुचारू संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
ग्राम पंचायत स्थान उपलब्ध कराएगी
सीईओ द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अटल ई- सेवा केंद्र के सुचारू संचालन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत भवन, ई पंचायत कक्ष अथवा अन्य शासकीय भवन में ग्राम पंचायत द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। अनुबंध और तय शर्तों के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
ग्राम वासियों को निर्धारित दरों पर मिलेगी सुविधा
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने बताया कि अटल ई- सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्र संचालन हेतु ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड से अधिकृत वीएलई द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दरों पर गवर्नमेंट तो सिटिजन सर्विसेज, गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट, बिजनेस टू कंज्यूमर और बिजनेस टू बिजनेस इत्यादि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अटल ई-सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर ) के संचालन से ग्राम पंचायत कार्यालय समय पर खुलना सुनिश्चित होंगे तथा ग्रामीण जनों के आवश्यक कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही संपन्न हो सकेंगे।








