बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ढीमरखेड़ा पुलिस सख्त, चार बदमाशों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई

बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ढीमरखेड़ा पुलिस सख्त, चार बदमाशों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई

कटनी। ढीमरखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रुख अपना रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चार आदतन बदमाशों को पदकर उनके खिलाफ बंद ओवर की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की गई है।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा लगातार अपराध घटित करने वालो के विरूद्र प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा अभिषेक चौबे ने थाना क्षेत्र के ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो बार-बार अपराध कर रहे थे। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि सर्वप्रथम लोगों को बाउंड ओवर कराया गया जब उनके द्वारा बाउंड ओवर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पुनः अपराध किया गया तो ढीमरखेड़ा पुलिस ने चिन्हित चार लोगों के खिलाफ धारा 141 बीएनएसएस की कार्यवाही कर इस्तगासा एसडीएम ढीमरखेडा के न्यायालय।में पेश किया गया। ढीमरखेडा थाना क्षेत्र में लगातर अपराध घटित करने वाले राकेश पिता रामदीन पटैल उम्र 35 साल निवासी ग्राम मडैयन, नरेन्द्र उर्फ नंदकिशोर बर्मन पिता रामस्वरूप बर्मन उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिण्डर्ड, गुडडा पिता दईया बर्मन उम्र 50 साल निवासी ग्राम दिरीं एवं संतोष पिता संमनू लाल वंशकार उम्र 40 साल निवासी ग्राम ठिर्री के विरूद्र इस्तगासा तैयार कर बाउण्ड ओव्हर हेतु पेश किया गया था।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post