बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न प्वाइंटों पर शुरू किए अलावा, महापौर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर सक्रिय हुआ आमला

बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न प्वाइंटों पर शुरू किए अलावा, महापौर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर सक्रिय हुआ आमला

कटनी। बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद नागरिकों को ठंड से बचने के लिए निगम प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिनन स्थलों में अलाव की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष शीत ऋतु की शुरुआत होते ही नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अलाव हेतु लकडियों की व्यवस्था रविवार रात्रि से प्रारंभ की गई। महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश के बाद संबंधित विभाग की टीमें फील्ड में सक्रिय होकर अलाव स्थलों की पहचान, लकड़ी की उपलब्धता तथा वितरण प्रबंध आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिसके परिणाम स्वरूप गत 16 नवंबर की शाम नगर के विभिन्न स्थलों रैन बसेरा, बस स्टैंड परिसर, शासकीय जिला चिकित्सालय सहित नगर के विभिन्न रेलवे स्टेशन के बाहर शीत लहर से बचाव के लिए अलाव हेतु जलाऊ लकड़ियों उपलब्ध कराई गईं। जानकारी देते हुए निगमायुक्त तपस्या परिहार ने बताया कि शीतलहर से नगर में किसी भी तरह की जनहानि न हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही अलाव व्यवस्था जारी कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। निगम आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें व नियमित रूप से अलाव हेतु लकडी की व्यवस्था करावें। यह व्यवस्था आगामी दिनों में और भी व्यापक की जाएगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि अलाव स्थल पर स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post