स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिक बालिका हो गई गायब, रीठी पुलिस ने बालिका को तलाश कर सुरक्षित पहुंचाया घर, आपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डहेरिया, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उषा राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद एवं उनके स्टाप ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है।
पुलिस के मुताबिक 7 नवम्बर 25 को नबालिग बालिका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी सुबह करीब 09 बजे ग्राम देवडोंगरा से देवगांव स्कूल गई थी जो वापस ग्राम देवडोंगरा घर नहीं पहुंची। जिसकी आसपास के गांव व रिस्तेदारी मेें तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला। पिता ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला फुसला कर या प्रलोभन देकर ले गया है। जिस पर रीठी थाने में धारा- 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बालिका की दस्तयाबी के लिये हर संभव प्रयास करते हुए रीठी की पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को अहमदाबाद (गुजरात) से दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया है। कार्रवाई में निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, उनि दिनेश चैहान, प्रआर. अजय मेहरा, आरक्षक नितेश दुबे, आशुतोष, ज्ञानेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








