29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, सांस्कृतिक व नवाचार थीम में युवाओं ने दिखाया कौशल, एसपी ने बढ़ाया हौसला

29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, सांस्कृतिक व नवाचार थीम में युवाओं ने दिखाया कौशल, एसपी ने बढ़ाया हौसला

कटनी। 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं नवाचार थीम पर आधारित जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आज जिला कटनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के दौरान 7 प्रमुख विधाओं कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अनेक प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी सृजनशीलता, कला एवं नवाचार को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने विज्ञान मेला प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागी बच्चों से संवाद किया तथा उनके द्वारा प्रदर्शित वैज्ञानिक मॉडलों और नवाचारों की सराहना की। युवा उत्सव के समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत लोकगायन प्रथम कृष्ण कला एवं समूह, लोकनृत्य द्वितीय श्रमदान वाणिज्य व कला महाविद्यालय , कहानी लेखन प्रथम दीपिका द्विवेदी, कविता लेखन प्रथम चंचल विश्वकर्मा, कविता लेखन द्वितीय सौरभ विश्वकर्मा, चित्रकला प्रथम पलक सोनी , चित्रकला द्वितीय श्रेया बहल, भाषण प्रथम अर्शिका गौतम, भाषण द्वितीय अनन्या खम्परिया एवं विज्ञान मेला में प्रथम स्थान सुप्रिया पटेल ने प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया।।इस दौरान प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे, निरीक्षक अनूप सिंह उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post