मुस्कान विशेष अभियान के तहत बाकल पुलिस ने नाबालिक लड़की को किया दस्तयाब, परिजनो को किया सुपुर्द

मुस्कान विशेष अभियान के तहत बाकल पुलिस ने नाबालिक लड़की को किया दस्तयाब, परिजनो को किया सुपुर्द

कटनी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करना है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पु.अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बाकल शिवा पाठक एवं उनकी टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के मुताबिक 25 जून 24 को थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 साल 2 माह 28 दिन की बेटी घर से बिना बताऐ कही चली गई है। रिपोर्ट पर बाकल थाने में अपराध क्रमांक 239/24 धारा 363 आईपी सी का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान अपह्ता की तलाश कर आज 13 नवंबर 25 को अपह्ता की दस्तयाबी दमोह से की गई और अपह्ता को परिजनो के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में नाबालिक बालिका ने बताया कि माता-पिता के डाटने पर गुस्सा होकर वह अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई थी। उक्त कार्रवाई में थानाप्रभारी शिवा पाठक, उनि. भूरालाल ठाकुर, म.आर. रोशनी पटेल व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

💥शॉकिंग न्यूज़?💥 नाज़िम खान के घर आगजनी के तार जुड़े खदान की शिकायत से ?, तो क्या खदान के संबंध में नियत सुनवाई पर जाने से रोकने के लिए कराया गया जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, षड्यंत्रकारियों के प्रयास हुए विफल, टूट गया खदान पाने का सपना, पढ़े खास खबर