कट्टा और जिंदा कारतूस लिए वारदात घटित करने के इरादे से घूम रहा था बदमाश, एनकेजे पुलिस ने दबोचा

Oplus_16908288

कट्टा और जिंदा कारतूस लिए वारदात घटित करने के इरादे से घूम रहा था बदमाश, एनकेजे पुलिस ने दबोचा

कटनी। एनकेजे पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और कारतूस लिए एक बदमाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश कट्टा और कारतूस लिए किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले कि वह किसी वारदात को अंजाम दे पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो व गुण्डा निगरानी बदमाशो पर निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्या.) उषा राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियो, आदतन अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारत्मय में गत 11 नवंबर 2025 को इलाका भ्रमण के दौरान रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति किसी गंभीर घटना घटित करने के उदेश्य से कमर मे देशी कट्टा खोंसे हुए शनि मंदिर के सामने छोटी खिरहनी मे घूम रहा है। वह आसपास के लोगो मे भय पैदा कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गए रोशन नगर एनकेजे निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद रिजवान पिता मनउवर खान की तलाशी लेने पर बायें तरफ कमर मे एक चालू हालत मे 12 बोर देसी कट्टा पाया गया। कट्टा खोलकर देखने पर चेम्बर खाली मिला, पेंट के बाये जेब मे एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी से अवैध 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस मिलने पर विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनकेजे पुलिस ने धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध कट्टा एवं कारतूस प्राप्त करने के श्रोतो के संबंध मे पृथक से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में उनि. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि सहपाल परतेती, प्र.आर. शैलेष दमोहिया, प्र.आर. राजेश सिंह परिहार, प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. विजय राणा, अमित श्रीपाल, शुभम गौतम, चालक आर. ओमशिव तिवारी की अहम भूमिका रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post