प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री भी पहुंचेंगे आज, कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
कटनी। झिंझरी स्थित दद्दा धाम में आयोजित पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ ही उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं जिले के प्रभारी मंत्री और परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह कटनी पहुंचेंगे।
आप को बता दें की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बुधवार 12 नवंबर को कटनी आगमन होगा। मुख्यमंत्री के बुधवार के कटनी प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव अब दोपहर 3 बजे सिवनी जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 3.55 बजे कटनी के पुलिस लाइन ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री झिंझरी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 5.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार 12 नवंबर को जबलपुर से सड़क मार्ग से चलकर शाम 6.30 बजे कटनी पहुंचेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दद्दा धाम झिंझरी में पूज्य दद्दा जी के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और सड़क मार्ग से रात्रि 8 बजे कटनी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे। जबकि प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का बुधवार 12 नवंबर को नरसिंहपुर जिले के लोलरी से सड़क मार्ग से दोपहर 3 बजे कटनी आगमन होगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 5.15 बजे सड़क मार्ग से व्हाया जबलपुर, गाडरवारा (नरसिंहपुर) के लिए प्रस्थान करेंगे।








