शिव महापुराण का श्रवण मानव जीवन को धर्म, सत्य और सदाचार के पथ पर करता है अग्रसर : महापौर श्रीमती सूरी
कटनी। नगर के इंदिरा गांधी वार्ड स्थित शिवनगर ग्राउंड में आयोजित हो रही शिव महापुराण कथा का पुण्य श्रवण लाभ प्राप्त करने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी सोमवार को पार्षद साथियों के साथ कथा स्थल शिवनगर पहुंचीं। महापौर श्रीमती सूरी ने श्रद्धा भाव पूर्वक भगवान शिव की महिमा का श्रवण श्रद्धालुओं के बीच करते हुए भगवान शिव और कथाव्यास का पुण्यलाभ अर्जित कर नगर विकास एवं नगरवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, बीना संजू बैनर्जी, पार्षद रेखा संजय तिवारी, वंदना राजकिशोर यादव, शकुंतला सोनी सहित गणमान्य जनों एवं श्रद्धालुओं की विशेष मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती सूरी ने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि शिव महापुराण का श्रवण मानव जीवन को धर्म, सत्य और सदाचार के पथ पर अग्रसर करता है। इस सफल धार्मिक आयोजन के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आयोजकों सहित कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुजनो की सराहना करते हुए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।








