निगम परिषद के साधारण सम्मिलन मे महत्वपूर्ण पत्र व्यवहारों, पार्षदों के प्रश्नों सहित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा, आगामी बैठक मे शेष प्रस्तावों पर होगी चर्चा

निगम परिषद के साधारण सम्मिलन मे महत्वपूर्ण पत्र व्यवहारों, पार्षदों के प्रश्नों सहित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा, आगामी बैठक मे शेष प्रस्तावों पर होगी चर्चा

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी का साधारण सम्मिलन मंगलवार को निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में निगम के परिषद सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। सम्मिलन में नियम 17 के अंतर्गत सम्मानीय पार्षदों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रश्नों का उत्तर पटल के समक्ष रखा गया। जिस पर पार्षदों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। इसके उपरांत बैठक में  महत्वपूर्ण पत्र व्यवहारों की जानकारी से परिषद के सम्मानीय सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में महापौर प्रीति संजीव सूरी, आयुक्त तपस्या परिहार मेयर इन काउंसिल सदस्य सुमन राजू माखीजा, बीना संजू बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला सहित अन्य पार्षद गणों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। मंगलवार दोपहर 2 बजे से आयोजित बैठक में निर्धारित समय पर अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर पार्षदों द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए गहन नाराजगी व्यक्त की गई। जिसपर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा भविष्य में आयोजित निगम सम्मिलन की बैठक में अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु निगमायुक्त को निर्देशित किया गया।
बैठक में महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के साथ ही एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया साथ ही आत्मनिर्भर भारत संकल्प व जीएसटी 2.0 रिफार्म के समर्थन एवं धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। तदोपरांत कटनी नगर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता के कारण बैठक स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के अंत में संतोष गर्ग पूर्व एल्डरमैन, निगम कर्मचारी शंकर मल्लाह, रोहिणी रैकवार एवं अशोक सफाई कामगार के आकस्मिक निधन तथा दिल्ली में सोमवार को हुए वाहन विस्फोट में आम नागरिकों के आकस्मिक निधन होने पर सदन द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post