पुलिस आपकी दोस्त है कोई भी परेशानी हो तो तुरंत बताएं, किसी से डरें नहीं, गलत बात का खुलकर विरोध करें, बहोरीबंद पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक, मुस्कान विशेष अभियान के तहत प्रयास

पुलिस आपकी दोस्त है कोई भी परेशानी हो तो तुरंत बताएं, किसी से डरें नहीं, गलत बात का खुलकर विरोध करें, बहोरीबंद पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक, मुस्कान विशेष अभियान के तहत प्रयास

कटनी। पुलिस से डरिए मत, अगर कोई परेशानी होती है या फिर कोई ऐसी बात जो कि आपको संदिग्ध लगती है उसकी जानकारी पुलिस को या फिर अपने परिवार के अन्य बड़े बुजुर्गों को अवश्य दें। किसी से छुपाए नहीं, खुलकर बताएं, गलत बात का विरोध करें, जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक बनाएं। कुछ इस तरह की समझाइस प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर कटनी जिले में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान विशेष अभियान के तहत बहोरीबंद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने स्कूली बच्चों को दी।
मुस्कान जागरूकता अभियान के तहत थाना आज बहोरीबंद पुलिस के द्वारा बहोरीबंद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहुटा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बहोरीबंद पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच सहित छेड़छाड़, बाल अपराध जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। पुलिस ने बच्चों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति में नंबरों के जरिए शिकायत दर्ज कराने के लिए भी जागरूक किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post