घर से बिना बताए अचानक लापता हो गई थी नाबालिक बालिका, रंगनाथ नगर पुलिस ने जबलपुर से किया दस्तयाब, परिवार के किया सुपुर्द
कटनी। आपरेशन मुस्कान के तहत अपर्हत बालिका को रंगनाथ नगर पुलिस ने सुरक्षित दस्तयाब कर उसे उसके परिवार से मिलवाया है।
आप को बता दें की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत रंगनाथ नगर पुलिस ने यह सफलता हासिल की। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 25 जून 2025 को थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में आकर दर्ज कराई कि उसकी लगभग साढे 16 साल की बालिका घर से लापता है। जिसका अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता को जिला जबलपुर से दस्त्याब कर सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाल सिंह, सउनि बहादुर सिंह, महिला आरक्षक रुचिका, नीलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








