बड़वारा पुलिस ने दो नाबालिक बालिकाओं को सीहोर एवं जबलपुर से किया दस्तयाब, सुरक्षित परिवार को किया सुपुर्द
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत नाबालिक बालक, बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उषा राय के मार्गदर्शन में आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत सीहोर एवं जबलपुर से दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि विगत 8 सितंबर 2025 को 17 वर्षीय एक युवती अचानक लापता हो गई थी परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। गत 9 नवंबर को बालिका को सीहोर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार 16 सितंबर को एक अन्य 17 वर्षीय युवती बिना बताये कहीं चली गयी थी। परिवार ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर बहला फुसला कर ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आज 10 नवंबर को अपहृता बालिका को जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, महिला आर नेहा सिंह, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी एवं आरक्षक बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।








