खेलते खेलते जिला अस्पताल से अचानक लापता हो गया 2 साल का मासूम, कोतवाली पुलिस ने दिखाई तत्परता, बच्चे को तलाश पर माता पिता के किया सुपुर्द
कटनी। शासकीय जिला अस्पताल कटनी में आज उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक 2 साल का मासूम खेलते खेलते माता-पिता से अलग होकर लापता हो गया। बच्चे के लापता हो जाने के कारण माता-पिता बदहवास हो गए और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही बच्चे की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत करते हुए कुछ देर में ही कोतवाली पुलिस ने बच्चे को अस्पताल परिसर के पिछले गेट के समीप सुरक्षित ढूंढ निकाला।
कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में आज 10 नवम्बर को कुठला निवासी 30 वर्षीय सतीश पटेल पिता परदेसी पटेल अपनी पत्नी व 2 वर्षीय बालक विनायक पटेल के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी आया था। जब वह दवाई लेने के लिए लाइन में लगा था। इसी बीच भीड़भाड़ अधिक होने से उसका बच्चा वही पर खेलते खेलते अचानक गुम हो गया। मां को जब बच्चा नहीं दिखा तो उसने अपने पति को बताया। 2 साल के बच्चे के लापता होने से अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली ने स्टाफ को अस्पताल भेजा। स्टाफ ने बच्चे को पूरे अस्पताल में तलाश किया। काफी देर तक अस्पताल में ढूंढने के पश्चात बच्चे को अस्पताल के पीछे वाले निकास द्वार के पास से सकुशल दस्तयाब करते हुए उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। बालक को सकुशल दस्तयाब करने में आर. लुटेश प्रजापति, दीपक तिवारी एवं मंसूर हुसैन की अहम भूमिका रही।








