पचमढ़ी में चल रहा कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, दोनों अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की खास मुलाकात

पचमढ़ी में चल रहा कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, दोनों अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की खास मुलाकात

कटनी। जिले के दोनों कांग्रेस अध्यक्षों को पचमढ़ी में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी का सानिध्य प्राप्त हुआ। यह अवसर था संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर का। राहुल गांधी ने प्रदेश भर के कांग्रेस अध्यक्षों और उनके परिवार के लोगों से आत्मीय मुलाकात की और पार्टी नेताओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर को राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। और जिला अध्यक्ष और उनके परिवार वालों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के परिजनों के साथ भोजन भी ग्रहण किया। राहुल गांधी की सहजता और सरलता के कांग्रेस के नेता कायल हो गए। पूरे प्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों में नई स्फूर्ति का संचार हुआ है। इस सिलसिले में प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक सुनील मिश्रा कहते हैं कि राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों से एक पारिवारिक रिश्ता बनाया है। इस रिश्ते ने अध्यक्षों को प्रतिबद्ध किया है कि वे हर कांग्रेसजन से कुछ ऐसा ही रिश्ता कायम करें। सारी सफलता अब इस बात पर निर्भर होगी कि हम सब अपने नेता के प्रयास को कितना सफल बनाते हैं। लोगो की सेवा और पार्टी की मजबूती भी इस पर निर्भर करेगी। उम्मीद है सब मिलकर पचमढ़ी के सूत्र को अंतिम सिरे तक ले जायेंगे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post