फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार
कटनी। गत 9 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक चलने वाले दद्दा जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन चल रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां की गई है। दादाजी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव क्या हुआ दद्दा धाम के दिन ही बदल गए। यहां पर वर्षों से खराब सड़कों का रातों-रात कायाकल्प हुआ। फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दद्दा धाम की सड़कों की समस्या को लेकर प्राथमिकता से संज्ञान लिया और सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया।
वर्षों से बदहाल सड़कों से मुक्ति मिल जाने के कारण दद्दा धाम के वासियों ने पूज्य दद्दा जी एवं उनके शिष्य फिल्म अभिनेता आशुतोष राना सहित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। कॉलोनी वासियों का मानना है कि अगर दद्दा जी की पुण्य धरा पर इतना भव्य महोत्सव नहीं होता तो शायद उन्हें बदहाल सड़कों से मुक्ति नहीं मिल पाती। सड़कों की समस्या से निजात दिलाने वाले फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रति उन्होंने कृतज्ञता जाहिर की है।








