गंभीर प्रकरण के फरार आरोपी को महज 5 दिनों में पुणे से किया गिरफ्तार, बाकल पुलिस को मिली सफलता
कटनी। थाना बाकल पुलिस ने गंभीर अपराध में फरार चल रहे आरोपी को केवल 5 दिनों में महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर सराहनीय सफलता प्राप्त की है।
थाना बाकल क्षेत्र के ईस्टो प्रकरण में आरोपी संदीप लोधी पिता कालूराम लोधी निवासी चनपुरा थाना बाकल घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में थाना बाकल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साधनों और मानवीय स्रोतों से मिले इनपुट्स के आधार पर लगातार खोजबीन जारी रखी और अंततः आरोपी का पता पुणे, महाराष्ट्र में लगाया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और आरोपी संदीप लोधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल निरुद्ध किया गया।








