अजाक्स संघ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन के जरिए रखी 11 सूत्रीय मांगे
कटनी। अजाक्स संघ कटनी ने गत दिवस भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश अजाक्स संघ जिला कटनी के जिला महासचिव पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री के नाम का 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए मांग रखी गई की संघ की मांगों में मध्य प्रदेश के सभी उच्च न्यायालय में अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए, आउटसोर्स भर्ती प्रणाली को समाप्त कर समस्त कर्मचारियों को नियमित किया जाए, सफाई कर्मियों को नियमित वेतनमान सुरक्षा उपकरण चिकित्सा सुविधा एवं बीमा का लाभ दिया जावे, उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश शुल्क विशेषकर एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से समस्त कमजोर वर्गों के लिए समाप्त किया जाए, समस्त विभागों में रिक्त बैकलॉग पदों की पूर्ति हेतु 30 जून 2026 तक विशेष भर्ती अभियान चलाया जाये, सिविल जज की परीक्षा में इंटरव्यू प्रथा समाप्त की जाए जैसी अन्य मांगों के निराकरण हेतु अजाक्स संघ के पदाधिकारी सोहन लाल चौधरी, गुड्डा रैदास, सुग्रीम सिंह मरावी, भागवली चौधरी, हरीश बेन अन्य उपस्थित रहे। साथ ही 23 नवंबर को अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन हेतु जिले के समस्त पदाधिकारी सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने हेतु चर्चा की गईl








