पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में 151 वारंटियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब के 39 ठिकानों पर मारी रेड
कटनी। अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कटनी पुलिस ने शनिवार रात जिलेभर में सघन कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस की इस व्यापक कार्रवाई में विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी 151 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 39 आबकारी प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। अभियान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन और डीजीपी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार संचालित किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 41 स्थायी वारंटियों, 110 अन्य वारंटियों और 18 जमानती वारंटियों को तामिल किया। इसके साथ ही 55 निगरानी बदमाशों और 49 गुंडा बदमाशों की गहन जांच की गई। पुलिस ने “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध 39 प्रकरण दर्ज किए और भारी मात्रा में शराब बरामद की।
अभियान में 06 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा जुआ अधिनियम के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर जुआ खेलते आरोपियों पर कार्रवाई की गई। बीएनएसएस की धाराओं के तहत 07 परिशांति भंग करने वाले आरोपियों पर, 122 मामलों में शांति बनाए रखने हेतु तथा 23 व्यक्तियों पर अन्य प्रकरणों में कार्रवाई की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, देर रात घूमने वालों को चेतावनी और बैंकों-एटीएम पर औचक निरीक्षण किया।








