भोपाल निवासी यात्री का बैग बस में छूटा, जानकारी लगते ही सक्रिय हुई उमरिया पान पुलिस, 24 घंटे के अंदर बैग तलाश कर लौटाया, जताया आभार

भोपाल निवासी यात्री का बैग बस में छूटा, जानकारी लगते ही सक्रिय हुई उमरिया पान पुलिस, 24 घंटे के अंदर बैग तलाश कर लौटाया, जताया आभार

कटनी। यात्रा के दौरान भोपाल निवासी एक यात्री का सामान से भरा बैग बस में छूट जाने की शिकायत मिलते ही उमरियापान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर बैग बरामद कर लिया और उसे उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। उमरियापान पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के कारण भोपाल निवासी यात्री ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि उमरिया पान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल निवासी 45 वर्षीय ओमकार शर्मा पिता बलदेव प्रसाद शर्मा का सामान यात्रा के दौरान बस में छूट गया है। श्री शर्मा करौंदी आए हुए थे तथा उतरने के पश्चात उन्हें अपने बैग के बस में छूट जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही उमरियापान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित की और बस की खोजबीन की गई। पुलिस की सक्रियता एवं प्रयासों से मात्र 24 घंटे के भीतर बैग बरामद कर यात्री को सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग एवं सामान सकुशल वापस पाकर ओमकार शर्मा अत्यंत प्रसन्न हुए एवं उमरियापान पुलिस सहित कटनी पुलिस की तत्परता और जनसेवा की भावना की सराहना की।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post