मुस्कान विशेष अभियान के तहत कटनी पुलिस का प्रयास, बच्चों को सुरक्षा, सतर्कता एवं नैतिक मूल्यों के प्रति किया जा रहा सजग
कटनी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत आज 8 नवंबर को कटनी पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में “सजग नागरिक सुरक्षित समाज” विषय पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सुरक्षा, सतर्कता, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से मित्रवत तरीके से संवाद किया और उन्हें यह समझाया कि पुलिस उनकी दोस्त है, जो हर परिस्थिति में उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। बच्चों को बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करने, उसकी दी हुई वस्तु लेने या उसके साथ कहीं जाने से पहले माता-पिता या शिक्षक की अनुमति अवश्य लेनी चाहिए। साथ ही यह संदेश दिया गया कि मुस्कान अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना तथा उन्हें भय, शोषण एवं अपराध से दूर रखना है। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने सरल और प्रेरणादायक शब्दों में दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने वादा किया कि वे नियमों का पालन करेंगे, सच्चाई और अनुशासन का मार्ग अपनाएंगे तथा समाज में एक जागरूक नागरिक बनने का प्रयास करेंगे।
यह समझाने का प्रयास
अभियान के तहत कटनी पुलिस के द्वारा बच्चों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं न जाएँ। माता-पिता या अभिभावक को हर बात खुलकर बताएं। यदि कोई व्यक्ति गलत व्यवहार करे या डराए, तो तुरंत डायल 112 या बाल हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। स्कूल आते-जाते समय आसपास के माहौल पर ध्यान रखें। मोबाइल या इंटरनेट पर अनजान लोगों से बातचीत न करें। सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करें और सावधानी से चलें। मित्रों एवं परिवारजनों का सम्मान करें और बड़ों की बातों को ध्यान से सुनें। कटनी पुलिस ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, देश के भविष्य के निर्माता बनें और हर दिन एक नई अच्छी आदत अपनाएं। सच्चाई, अनुशासन और दूसरों की मदद करना ही एक अच्छे नागरिक की पहचान है।








