कटनी जिले की राजनीति में नया चेहरा, मोहम्मद इसराइल बने युवा कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष, 2952 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

कटनी जिले की राजनीति में नया चेहरा, मोहम्मद इसराइल बने युवा कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष, 2952 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

​कटनी। लंबे इंतजार और गहमागहमी के बाद, युवा कांग्रेस के आंतरिक चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसने कटनी जिले की राजनीतिक फिजां बदल दी है। युवा कांग्रेस के प्रदेशव्यापी चुनावों में जिले के मोहम्मद इसराइल ने जिलाध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए जिले की कमान संभाली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2952 मतों के भारी अंतर से पराजित कर यह पद हासिल किया।​
​गौरतलब है कि हाल ही में युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में संगठन की मजबूती और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चुनाव कराए गए थे। इन चुनावों में प्रदेश अध्यक्ष, सचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए कार्यकर्ताओं ने वोटिंग की थी। कटनी जिले में जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से मोहम्मद इसराइल सबसे आगे रहे। उनकी यह जीत जिले के युवाओं और कांग्रेस संगठन के भीतर उनके मजबूत जनाधार को दर्शाती है।

​शुक्रवार की देर शाम जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए और मोहम्मद इसराइल की जीत की खबर कटनी पहुंची, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल छा गया। सैकड़ों की संख्या में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल का बड़वारा के मिशन चौक पर भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।
​इसके बाद मिशन चौक से लेकर परमानंद तिराहे तक विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने नए जिलाध्यक्ष के प्रति अपना समर्थन और उत्साह व्यक्त किया।
​जुलूस के समापन पर, मोहम्मद इसराइल ने नवनियुक्त युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शैलू जायसवाल और युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल राजपूत के साथ शहीद परमानंद जी के स्मारक पर पहुंचे। उन्होंने शहीद को पुष्पमाला अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
​इस अवसर पर, जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने अपनी जीत का श्रेय युवा कार्यकर्ताओं की एकजुटता और अथक परिश्रम को देते हुए, उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं की है जो कटनी जिले में बदलाव चाहते है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन जिले के युवाओं की आवाज बनेगा और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post