बदमाशों पर नकेल कसने दलबल के साथ पैदल निकले एनकेजे थाना प्रभारी, नशे में फर्राटा भरने वालों की हुई धर पकड़, आवारा तत्वों को फटकार

बदमाशों पर नकेल कसने दलबल के साथ पैदल निकले एनकेजे थाना प्रभारी, नशे में फर्राटा भरने वालों की हुई धर पकड़, आवारा तत्वों को फटकार

कटनी। अपराधिक घटनाओं एवं मामूली सी बात पर होने वाली चाकू बाजी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत आज क्षेत्र के मुख्य बाजार एवं संवेदनशील इलाकों में दलबल के साथ पैदल भ्रमण पर निकले। इस दौरान आम जनमानस से संवाद करते हुए थाना प्रभारी ने बाजार में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा सड़क हादसों को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत नशे की हालत में सड़क पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों की घर पकड़ करने के लिए एनकेजे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया। चेकिंग अभियान के तहत दुर्गा चौक खिरहनी, एनकेजे बजरिया सहित अन्य इलाकों में वाहन चालकों की ब्रीद एनालाइजर मशीन के जरिए जांच की गई। बाजार का पैदल भ्रमण करते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बाजार में आवारागर्दी करने वाले युवकों को फटकार लगाई एवं रास्ते में संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। एनकेजे थाना प्रभारी श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की रियायत बरती नहीं जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत एनकेजे पुलिस लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post