मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ 7 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगा का ज्ञापन

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ 7 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगा का ज्ञापन

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें संघ कटनी के द्वारा जिला कलेक्टर कटनी के माध्यम से 7 नवंबर को सायं 4 से 5 बजे के बीच ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र राज, राकेश जासूजा, हरीश बेन, अजीमुद्दीन शाह, नीलेश, शत्रुघन, ज्ञानेंद्र, कमलेश, सदानंद, रामनरेश यादव, रामावतार, तेजभान, हमीद खान, नकुल यादव, महेश अहीरवाल, सतीश पटेल, बलराम सिंह, शकुन उसरेठे, रत्ना ठाकुर, अमृत लाल, भगीरथ, सदस्यगण बालकदास, उमेश पुरी, उमेश सेन, रामलोचन, जितेंद्र, सुजीत, श्रुति, नरेंद्र राठौर, सतीश यादव, राहुल, संदीप, चंद्रमोहन, ललिता, खुशबू, उषा, रुचि, सोहन, नीरज, सत्यव्रत अन्य ने अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post