आपरेशन मुस्कान के तहत विजयराघवगढ़ पुलिस को मिली सफलता, नाबालिंग बालिका को सकुशल किया दस्तयाब
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को दस्तयाब कर उसे सुरक्षित घर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर 2025 की ग्राम देवराकला थाना विजयराघवगढ़ निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसकी नाबालिंग बच्ची घर से बिना बताये कही चली गई है। थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ ने घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु खण्ड 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला रजिस्टर्ड कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की। नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास करते हुए आज 5 नवंबर को बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्वनी यादव, आरक्षक अनुज कोल, आरक्षक मज्जू कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।







