एनकेजे पुलिस ने बलवा के फरार 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का सख्त रुख

एनकेजे पुलिस ने बलवा के फरार 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का सख्त रुख

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने तथा आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के क्रम में एनकेजे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में एनकेजे पुलिस ने फरार चल रहे बलवा के 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना एन.के.जे. पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 446/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(3) बीएनएस में दर्ज बलवा प्रकरण के छह फरार आरोपी ग्राम टेढ़ी में अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम टेढ़ी पहुंचकर घेराबंदी की और सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके कृत्यों से क्षेत्र में भय व आक्रोश का माहौल था। क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहाँ से सभी को अंतिम बाउंड ओवर किया गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने ग्राम टेढ़ी निवासी 23 वर्षीय संजू लुनिया पिता कल्लू लुनिया, 22 वर्षीय आशीष लुनिया पिता शिवचरण लुनिया, ग्राम गुबराधरी निवासी 22 वर्षीय सोहन लुनिया पिता कल्लू प्रसाद लुनिया, संजय लुनिया पिता कल्लू लुनिया, 25 वर्षीय सौरभ उर्फ अत्तु लुनिया पिता कल्लू लुनिया एवं ग्राम गुबराधरी के ही 52 वर्षीय कल्लू प्रसाद लुनिया पिता चूरामन लुनिया को गिरफ्तार किया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post