शोभायात्रा एवं जुलूस के साथ कटाये घाट मेले का शुभारंभ आज से, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में दोपहर 3 बजे मधई मंदिर से प्रारंभ होगी भव्य शोभायात्रा
कटनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित होने वाले श्री बजरंग कटाये घाट मेले का शुभारंभ महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार सहित जनप्रतिनिधियों, निगम पार्षदों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में बुधवार 5 नवंबर को दोपहर तीन बजे से मघई मंदिर से श्री बजरंगबली जी की भव्य शोभायात्रा के साथ किया जायेगा। यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से सुभाष चैक, झंडा बाजार आजाद चैक मिशन चैक से होते हुए कटाये घाट पहुंचेगी, जहां श्री बजरंग बली जी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही मेले का औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नागरिकों के मनोरंजन को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष मेला आयोजन हेतु विशेष तैयारियां की जाकर रोजाना विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूंद प्रतियोगिताओं सहित कृष्ण रासलीला, दिवारी नृत्य, सुंदरकांड, दंगल, लेजर शो, गंगा आरती व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष आयोजित मेले के दौरान विशेष टेंट एवं डेकोरेशन के प्रयास किये गए है। मेला स्थल पर अजमेर से पहुंचे इरफान खान द्वारा लगाए गए लगभग 45 फुट के नाव झूला, गोल झूला सहित चकरी झूला एवं जंपिंग झूला का मेले में पहुंचने वाले नागरिकण आनंद प्राप्त कर सकेंगे। वहीं विभिन्न सामग्रियों एवं खाद्य पदार्थो की दुकानें भी मेला स्थल पर लगाई जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्री बजरंग बली कटाएघाट मेले के सफलतापूर्ण आयोजन हेतु निर्धारित कार्यक्रमों के तहत 6 नवंबर से 8 नवंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे से नगर के विभिन्न शालाओं के छात्र -छात्राओं द्वारा एकल गायन, निबंध प्रतियोगिता एकल रिकार्ड नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं फैंसी ड्रेस, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। वहीं नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं विभागों की प्रदर्शनी व स्टॉल भी लगाए जाएगें।
खेलकूद प्रतियोगिता
श्री बजरंग कटाये घाट मेले के दौरान दोपहर 1 बजे से सायंकाल 5 बजे तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के तहत 6 नवंबर को खो-खो प्रतियोगिता, 7 नवंबर को वालीबाल प्रतियोगिता तथा 8 नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
ये कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
श्री बजरंग कटाएघाट मेला आयोजन का नागरिक गण भरपूर आनंद प्राप्त कर सकें इस हेतु 6 नवंबर से 8 नवंबर तक सायंकाल 5ः30 बजे से 8 बजे तक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों कृष्ण रासलीला, दिवारी नृत्य, सुंदरकांड पाठ, दंगल, लेजर शो, गंगा आरती के अलावा महिलाओं के कार्यक्रम सहित सामाजिक संदेश प्रसारित करने वाली लद्यु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। तदोपरांत 9 नवंबर को सायंकाल 3ः30 बजे से पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाकर मेले की समाप्ति की घोषणा की जायेगी।








