कटनी में परिवहन विभाग का सघन जांच अभियान जारी, नियम विरुद्ध दौड़ती 5 बसें जब्त

कटनी में परिवहन विभाग का सघन जांच अभियान जारी, नियम विरुद्ध दौड़ती 5 बसें जब्त

कटनी। परिवहन आयुक्त के निर्देश एवं कलेक्टर कटनी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा कटनी–उमरिया एवं कटनी–जबलपुर मार्ग पर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आज एक बार फिर इस अभियान के दौरान यात्री एवं स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 2 यात्री बसें एवं 3 स्कूल बसें जब्त की गईं। इनमें कई गंभीर कमियां पाई गईं, जैसे बिना परमिट, बिना बीमा, पैनिक बटन व अग्निशमन यंत्र का अभाव आदि।
जांच के दौरान वाहन क्रमांक MP09FA4533 यात्री बस बिना परमिट संचालित होती पाई गई। वाहन को जप्त कर थाना कुठला में रखा गया है। वाहन क्रमांक MP13ZN2724 यह बस बिना परमिट एवं बिना बीमा के पाई गई। वाहन को थाना स्लीमनाबाद में रखा गया है। वाहन क्रमांक MP21P0392 इस स्कूल बस में पैनिक बटन एवं अग्निशमन यंत्र नहीं पाया गया, जिसके चलते वाहन की फिटनेस निरस्त की गई एवं थाना स्लीमनाबाद में रखा गया। वाहन क्रमांक MP21P0356 यह स्कूल बस बिना बीमा एवं बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बच्चों को लेकर संचालित होती पाई गई। वाहन को थाना स्लीमनाबाद में जप्त किया गया। वाहन क्रमांक MP21P0247 इस बस में भी पैनिक बटन एवं अग्निशमन यंत्र नहीं पाया गया। वाहन की फिटनेस निरस्त कर इसे परिवहन कार्यालय कटनी में रखा गया।
अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने स्पष्ट किया कि बिना आवश्यक दस्तावेजों एवं सुरक्षा उपकरणों के किसी भी वाहन का संचालन गंभीर अपराध है। विशेषकर स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नियमों का पालन न करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ-साथ परमिट निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी की जाएगी। इस सघन जांच अभियान का उद्देश्य सड़कों पर यातायात सुरक्षा को मजबूत करना, दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने सभी वाहन संचालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों में सभी आवश्यक दस्तावेज एवं सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post