श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव पर मनाया जा रहा श्री गुरूसंगत सचखण्ड दरबार का 76 वां स्थापना समारोह, विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे आयोजित

श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव पर मनाया जा रहा श्री गुरूसंगत सचखण्ड दरबार का 76 वां स्थापना समारोह, विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे आयोजित

कटनी। श्री गुरूनानक देव जी का प्रकाशोत्सव प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 3-4 एवं 5 नवम्बर 2025 को बड़े उमंग व हर्षोल्लास के साथ श्री गुरूसंगत सचखण्ड दरबार, माधवनगर, कटनी में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रमो की कड़ी में आज 3 नवम्बर 2025 सोमवार को प्रातः 7 बजे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की सुशोभित पालकी बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण करते हुये हरे नारायण भवन पहुंची। सायंकाल 7 बजे से 10 बजे तक श्री बजरंग बाल रामायण समाज कटनी द्वारा संगीतमय रामायण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कल 4 नवम्बर 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 4:30 बजे से अमृत वेला, सुबह 10 बजे महंत भक्तिप्रिया जी की शिष्या साध्वी हरिप्रिया द्वारा भजन कीर्तन होंगे। रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुखमनी साहिब का पाठ तत्पश्चात साध्वी हरिप्रिया द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। 5 नवम्बर 2025 दिन बुधवार को प्रातः 4:30 बजे से अमृत वेला, प्रातः 9 बजे से आशादीवार, 10 से 11 बजे तक स्वामी सत्यनारायण जी की कथा, प्रातः 11 बजे से हरे माधव भजन कीर्तन तत्पश्चात आम भण्डारा आयोजित होगा। रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक बालिकाओं द्वारा संगीतमय जपजी साहिब एवं भजन कीर्तन किए जाएंगे। रात्रि 11 बजे से बालक बालिकाओं द्वारा भजन संध्या एवं जन्म साखी एवं रात्रि 1 बजकर 20 मिनट पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पाठ साहिब का भोग साहिब एवं श्री गुरूनानक देव साहिब जी के अवतरण, साक्षात दर्शन का विशेष आकर्षण रहेगा।
पूज्य पंचायत पदाधिकारी एवं सदस्यगण, श्री गुरूसंगत सचखण्ड दरबार के पदाधिकारियों ने धर्म प्रेमी लोगों से सभी कार्यक्रमों में सपरिवार पधारकर गुरू साहिबनों के दर्शन कर शुभाशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post