तेज़ रफ्तार बनी मौत का कारण, बड़वारा–उमंग नगर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा
कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बड़वारा–उमंग नगर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा दोपहर लगभग 12 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं।
मृतक की पहचान जगलाल (45 वर्ष), पिता विशेषण, निवासी ग्राम परसेल, थाना बड़वारा के रूप में हुई है। घायल युवक दिलीप सिंह, पिता फूल सिंह, निवासी ग्राम ठुठीया सलैया बताया गया है। जानकारी के अनुसार, दिलीप सिंह कटनी से काम निपटाकर अपने घर लौट रहा था, जबकि जगलाल बड़वारा की ओर जा रहा था। उमंग नगर के पास दोनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जगलाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में दिलीप सिंह को जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर गति सीमा और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।








