जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कल 4 को, सुश्री कौर ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर जानकारी के साथ उपस्थित होने दिए निर्देश

Oplus_16908288

जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कल 4 को, सुश्री कौर ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर जानकारी के साथ उपस्थित होने दिए निर्देश

कटनी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा, आज मंगलवार, 4 नवंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में अपरान्ह 2:30 बजे से आयोजित होगी। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री संभाग कटनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्धारित एजेंडा के अनुसार अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। सुश्री कौर द्वारा पंचायत (निर्माण) एवं 15 वा वित्त योजना, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम (एमडीएम), मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटरशेड) शिकायत व विधि शाखा, आरजीसीए एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
इन्हें भी आना है
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सभी योजनाओं के शाखा प्रभारी, समस्त सीडीपीओ, सहायक यंत्री, उपयंत्रियों, एपीओ एएओ मनरेगा, पीएमएवाई और एसबीएम के विकासखंड समन्वयक, एनआरएलएम के ब्लॉक मैनेजर एवं समस्त जनपद शिक्षा केंद्र के विकासखंड स्त्रोत समन्वयको को निर्धारित एजेंडा के अनुसार जानकारी सहित नियत समय पर उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post