जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत सचिवों के लंबित एनपीएस जमा राशि के डाटा कलेक्शन हेतु चार सदस्यों की समिति गठित, जिला पंचायत की सीईओ ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर दिए आवश्यक निर्देश
कटनी। जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत सचिवों की लंबित एनपीएस की राशि जमा नहीं होने के संबंध में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने तीन दिवस में डाटा कलेक्शन कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन जमा करने हेतु चार सदस्यीय समिति गठित की है। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने जनपद पंचायत बड़वारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभा तेकाम के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरगोविंद सिंह राठौर लेखा प्रभारी, जनपद पंचायत बड़वारा, विक्रम सोनी सहायक ग्रेड 3, जनपद पंचायत बहोरीबंद एवं सुक्खी लाल यादव सचिव, जनपद पंचायत रीठी को समय सीमा में एनपीएस की राशि जमा नहीं होने संबंधी डाटा तैयार कर निर्धारित समय सीमा में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया है।








