निगमायुक्त एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को किया रवाना, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलाई शपथ
कटनी। लौहपुरुष एवं देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ शुरू हुई। नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, द्वारा रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, एस डी एम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी , तहसीलदार अतुलेश सिंह मौजूद रहे।।राष्ट्रीय एकता,अखंडता एवं समरसता का संदेश देती रन फॉर यूनिटी की यह दौड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से दुगाड़ी नाला, अरिंदम होटल होते हुए पुनः वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। रन फॉर यूनिटी में नागरिक, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी व शासकीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, नागरिकों और खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। जिसमें सभी ने राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अगले चरण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने छात्रों के साथ मिलकर नीम, करंज, अमरूद, जामुन आदि के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के गुंजायमान नारों के साथ किया गया।
इस मौके पर एमआईसी सदस्य गोविंद चावला, विजय गुप्ता, सुरेश सोनी, पूर्व पार्षद सीमा जैन सोगानी, कैलाश जैन सोगानी, अंकिता तिवारी,आशीष गुप्ता,प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,सहायक यंत्री आदेश जैन, नगर निगम के साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला, सीएस उच्चतर माध्यमिक शाला, ए रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्काउट एंड गाइड के छात्रों सहित शाला स्टॉफ के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और कर्मचारियों की काफी संख्या में मौजूदगी रही।








