राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला सीईओ सुश्री कौर ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला सीईओ सुश्री कौर ने दिलाई शपथ

कटनी। शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 श्री जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
शपथ का उद्देश्य
राज्य शासन के निर्देश पर एकता, अखंडता, सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने, सभी की सहभागिता और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर के अलावा ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिराज चढ़ार, विजयलक्ष्मी मरावी, मृगेंद्र सिंह, शबाना बेगम, योगेंद्र कुमार असाटी, सुरभित अग्रवाल, पंकज नामदेव, मंजुल मयंक त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, नरेश राठौर, उमेश सोनी, कमलाकर मिश्रा, संजय, शेख आरिफ मोहम्मद, सुशील सेन,सोहन दाहिया, सीमा बिरहा, किरण सिंह, रोहित श्रीवास, हरिशंकर शुक्ला वाहन चालक, राजकुमार एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post