मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने जिला पंचायत सीईओ का किया स्वागत, रसोईया बहनों की समस्याओं पर की चर्चा
कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 31 अक्टूबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी हरसिमरनप्रीत कौर से संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, मनोज श्रीवास, सौरभ सिंह, मनोज दहिया, नीलेश पौराणिक, धर्मेंद्र राज, सदस्य बालकदास, रुचि विश्वकर्मा, भागीरथ तिवारी, सोहन दहिया, नीरज पटेल, अरुण मिश्रा ने सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान कर्मचारी हितैषी मुद्दों विशेष रूप से रसोईया बहनों की समस्या के समाधान हेतु चर्चा की गई और सीईओ के द्वारा शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।








