बाकल बवाल मामले के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी को पैदल बाजार में लेकर निकली पुलिस

Oplus_16908288

बाकल बवाल मामले के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी को पैदल बाजार में लेकर निकली पुलिस

कटनी। बाकल में विगत दिनों हुए घटनाक्रम के बाद से मामले में फरार एक आरोपी को गत दिवस बहोरीबंद एवं बाकल पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बाजार में पैदल भ्रमण कराते हुए पुलिस एसडीएम कोर्ट लेकर पहुंची जहां से बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना बाकल के अपराध क्रमांक 347/25 धारा 296, 351 (3) बीएनएस के प्रकरण में घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी समीम खान पिता सलाम खान उम्र 32 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला को बहोरीबंद व बाकल पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध धारा 170, 126/ 135 (3) के तहत कार्यवाही कर मान. न्याय. एसडीएम कोर्ट बहोरीबंद में पेश किया गया और उसे जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहोरींबद व बाकल, उनि. धनजंय पाण्डेय, सउनि. अनुराग पाठक, प्र.आर. सुनील बागरी, रमेश सिंह, आर. कोमल शा, बृजेश सिह, अतुल जैन, शिव, कमलकात की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post