मोटरसाइकिल चोर चढ़ा बिलहरी पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक बरामद, गया कुंड के पास छिपा कर रखी थी चोरी की बाइक
कटनी। चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चिसीया एवं थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलहरी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, चौकी बिलहरी प्रभारी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा अपराध क्रमांक 783/25 धारा 305 बी में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले की पड़ताल की जा रही थी। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने सौरभ बर्मन पिता स्व. भोला बर्मन (20 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 28, बजरंग नगर, कटनी को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 ML 8262 (स्टार सिटी) को बडखेरा हार क्षेत्र से चोरी किया था तथा उसे गया कुंड के पास छुपाकर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद कर जब्त कर ली।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, आरक्षक भरत विश्वकर्मा, सौरभ जैन, दिलकेश्वर, संदीप भलावी, लव उपाध्याय एवं विकास कुमार की सराहनीय भूमिका रही।








