स्वच्छता को संस्थागत रूप देने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु नगर निगम कार्यालय में 31अक्टूबर तक चलेगा स्पेशल कैम्पेन 5.0, निगमायुक्त ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

स्वच्छता को संस्थागत रूप देने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु नगर निगम कार्यालय में 31अक्टूबर तक चलेगा स्पेशल कैम्पेन 5.0, निगमायुक्त ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

कटनी। स्वच्छता को संस्थागत रूप देने एवं कार्यालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु भारत सरकार के समस्त विभागों की तर्ज पर, प्रदेश शासन के सभी शासकीय कार्यालयों में भी में 31 अक्टूबर तक स्पेशल कैम्पेन 5.0 अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। नगर निगम में इस अभियान के सफल संचालन, आयोजन और शासन निर्देशानुसार सम्पूर्ण कार्यवाही हेतु निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने आदेश जारी कर उपायुक्त शैलेष गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त कर अभियान के समन्वय एवं प्रगति रिपोर्ट से समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए है। इस अभियान के अंतर्गत सी एम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हेतु उपायुक्त श्री गुप्ता सहित समस्त विभाग प्रमुखों एवं लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कार्यालय परिसर की सफाई सहित कार्यस्थल साफ एवं व्यवस्थित रखने का दायित्व स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं समस्त शाखा प्रमुखों एवं लिपिकों को दिया गया है। निगमायुक्त सुश्री परिहार नें कार्यालय परिसर से अनावश्यक वस्तुओं का निस्तारण, कार्यालयों में बेतरतीब रखे गए फर्नीचर, रैंक और अलमारियों को मानक लेआउट के अनुसार व्यवस्थीकरण, खराब, अनुपयोगी या पुराने फर्नीचर की सूची तैयार कर निस्तारण एवं मरम्मत, इसी प्रकार ई-कचरे (पुराने कंप्यूटर, प्रिंटर, कार्ट्रिज आदि) को अधिकृत एजेंसी के माध्यम से निस्तारित कराने का दायित्व प्रभारी मुख्य स्टोर्स आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक ई गवर्नेंस, सहायक लेखापाल, वाहन शाखा को सौंपा है। जबकि लंबित विधानसभा प्रश्न, आश्वासन, शून्यकाल, लोक लेखा समिति प्रकरणों का निराकरण, मुख्यमंत्री मॉनिट, मुख्य सचिव मॉनिट के प्रकरणों के निराकरण प्रभारी कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल सहित समस्त विभाग प्रमुखों को सौंपा गया है।
निगमायुक्त द्वारा जारी आदेश में कचरा संग्रहण हेतु नियत डस्टबिन एवं पृथक्करण की व्यवस्था, स्वच्छता की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट कार्यालयों को प्रशस्ति पत्र देने, जनसुविधा में सुधार की दृष्टि से शासकीय कार्यालयों में आमजन के लिए साफ-सुथरा वेटिंग एरिया, पीने के पानी की सुविधा और साफ शौचालय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करनें, पुराने रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं विनिष्टीकरण, यातायात व सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान चलानें, सायबर अपराध से संबंधित जागरुकता बढाने हेतु विशेष प्रयास एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बच्चों में जागरूकता अभियान चलानें सहित लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए विशेष अभियान चलानें हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित प्रकरणों, फाइलों, अपीलों का त्वरित व पारदर्शी निपटारा, कार्यालय में स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा ई कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को बढावा देना, कर्मचारियों व अधिकारियों में सेवा भाव तथा जवाबदेही को सुदृढ करना है। ताकि आम जनता की शासन से की गई अपेक्षाओं का त्वरित निदान होने से शासन के प्रति भरोसा बढ़ेगा और कार्यालयों में बेहतर स्वच्छता और ई कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण से स्वच्छ व हरित शासन व्यवस्था स्थापित होगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

💥बाकल बवाल💥 घायल पुलिस कर्मी केके शुक्ला की बिगड़ी हालत, देर रात घायल पुलिस कर्मी को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी श्री विश्वकर्मा, पुलिस कर्मियों से मारपीट करते हुए उपद्रव मचाने वालों पर दर्ज हुआ मामला