एनकेजे पुलिस ने नबालिग बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनो के सुपुर्द, दिवाली पर लौटाई खुशियां
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) उमराव सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थाना एनकेजे पुलिस ने एक अपहर्ता को तलाश करने में सफलता हासिल की है। एनकेजे पुलिस ने दीपावली पर एक परिवार से बिछड़ी बेटी को सकुशल पहुंचाकर दीपावली पर उनकी खुशियां वापस लौटई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपह्रत बालक, बालिका के दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) के मार्गदर्शन में एनकेजे पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बालिका के दस्तयाबी हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। इसी तारतम्य में थाना एनकेजे से अपह्रत नाबालिग बालिका को पुलिस की तत्परता से क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज के आधार पर नबालिग बालिका को जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि सहपाल परतेती, प्र.आर. शैलेष दमोहिया, म.सै. सरोज पिल्लै की सराहनीय भूमिका रही।
