नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा, ताबड़तोड़ कार्यवाही में 15 नशेड़ी वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, वाहन जब्त
कटनी। दीपावली की दूसरी शाम नशे में वाहन चला कर सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली पुलिस ने ताबड़ तोड़ कार्यवाहियां की। कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले लोगों से 15 वाहनों को जप्त किया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने कहा कि नशे में वाहन चलाकर सड़क पर अन्य लोगों के लिए असुरक्षा पैदा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने दिए थे। जिसके तहत गत संध्या कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वाले लोगों की जांच की गई, इस दौरान 15 वाहन चालक शराब के नशे में चूर होकर वाहन चलाते हुए पाए गए। सभी के वाहन जप्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। इस तरह की कार्यवाही कोतवाली पुलिस निरंतर जारी रखेगी, ताकि सुरक्षित वातावरण उत्पन्न किया जा सके।








