कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले वीरों को पुलिस स्मृति दिवस पर किया गया नमन, एसपी ने दी श्रद्धांजली

कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले वीरों को पुलिस स्मृति दिवस पर किया गया नमन, एसपी ने दी श्रद्धांजली

कटनी। आज 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कटनी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा सभी शहीद पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन कर अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, सीएसपी नेहा पच्चीसिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी, एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे, डीएसपी उमराव सिंह एवं रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित जिले के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को साल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति पुलिस विभाग ने कृतज्ञता एवं गर्व की भावना व्यक्त की। परेड कमांडर सूबेदार संजीव रावत रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली