कलेक्टर श्री तिवारी ने विरासन माता का किया पूजन-अर्चन, जिले के सुख समृद्धि हेतु की कामना
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने गुरूवार को ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पाली कचनारी स्थित विरासन माता के प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और जिलेवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। कलेक्टर श्री तिवारी को यहां पर मौजूद स्थानीय जनों ने, न केवल आसपास के धर्मावलंबियों और श्रद्धालुओं बल्कि दूर-दराज और प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं की भी विरासन माता के मंदिर से जुड़ी आस्थाओं की जानकारी दी और यहां नवरात्रि पर्व के दौरान लगने वाले वृहद मेला आयोजन की भी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
