निगम कर्मचारी के दुखद निधन की खबर लगते ही पोस्टमार्टम स्थल पहुँची महापौर, मृतक के परिजनों से मिल शोक व्यक्त कर प्रदान की सहायता राशि

निगम कर्मचारी के दुखद निधन की खबर लगते ही पोस्टमार्टम स्थल पहुँची महापौर, मृतक के परिजनों से मिल शोक व्यक्त कर प्रदान की सहायता राशि

कटनी। नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मी अशोक भैया लाल का गुरुवार को माधवनगर सड़क हादसे में निधन हो गया।
इस दुर्घटना की खबर लगते ही नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम स्थल पहुँचकर मृतक के परिवार जनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देते हुए निगम के माध्यम से तत्काल बीस हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई। साथ ही इस दौरान महापौर ने दुखद परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में स्वयं की ओर से भी 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करते हुए परिवार के किसी एक सदस्य को निकाय द्वारा नौकरी दिए जाने का मौखिक आश्वासन भी दिया। महापौर श्रीमती सूरी ने मानवता एवं सेवा भावना का परिचय देते कहा कि किसी भी कर्मचारी के निधन के बाद उसके परिजनों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े यह नगर निगम का नैतिक कर्तव्य है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली